कोरोना से जंग जीतने के बाद राणा ने खेली मैच विजयी पारी

कोरोना से जंग जीतने के बाद राणा ने खेली मैच विजयी पारी

चेन्नई। कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज नीतीश राणा ने कोरोना से जंग जीतने के बाद मजबूत वापसी करते हुए यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को खेले टीम के आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में मैच विजेता पारी खेली।

आईपीएल 2021 के तीसरे मुकाबले में राणा ने नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 56 गेंद पर 80 रन की पारी खेल कर न केवल मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीता, बल्कि देश और दर्शकों का दिल भी जीत लिया।

राणा ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्राप्त करते हुए कहा, " मैं सिर्फ गेंद को अपने स्लॉट में देखा और बाद में हिटिंग की। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तब मेरे दिमाग में केवल एक ही चीज थी कि अगर शार्ट पिच गेंद होगी तो मैं उसे चौके या छक्के में बदलने की कोशिश करूंगा। " उल्लेखनीय है कि राणा ने ऐसा ही करके दिखाया। उन्होंने 13 पटकी हुई गेंदों को बाउंड्री तक पहुंचाया, जिसने कप्तान इयोन मोर्गन और टीम के प्रमुख कोच ब्रेंडन मैकुलम को प्रभावित किया।

मोर्गन ने मैच के बाद एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान नीतीश के लिए खुश होते हुए कहा, " जाहिर है नीतीश की यह मैच विजेता पारी थी। आज जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह है नीतीश के खेलने का तरीका। वह सच में आक्रामक रूप से खेले और हमेशा सही शॉट का चयन किया, जिसने हमें न केवल अच्छी शुरुआत दिलाई, बल्कि एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में भी मदद की। राहुल त्रिपाठी भी बहुत अच्छा खेले, जिसने हमारे निचले मध्य क्रम को आजादी के साथ खेलने का मौका दिया। दिनेश कार्तिक ने नीचे आकर अच्छी पारी खेली। "

उल्लेखनीय है कि नीतीश राणा पिछले महीने कोरोना से संक्रमित होने वाले पहले आईपीएल खिलाड़ी बने थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के बाद उन्हें गोवा ट्रिप के दौरान कोरोना हुआ था। इसके चलते वह आईपीएल के लिए सही तरीके से तैयारी भी नहीं कर पाए थे।

वार्ता



epmty
epmty
Top