10 नवम्बर 2020 को बिहार में किसकी बनेगी सरकार, चुनाव आयोग ने किया एलान

10 नवम्बर 2020 को बिहार में किसकी बनेगी सरकार, चुनाव आयोग ने किया एलान

नई दिल्ली चुनाव आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव तीन चरणों में होंगेचुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित होंगे। उल्लेखनीय है कि मौजूदा बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त हो रहा है। कोरोना संकट को देखते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल सहित कई राजनीति पार्टियों ने चुनाव को टालने की मांग की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को ख़ारिज कर दी है ।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बिहार चुनाव की घोषणा करते हुए आज कहा कि कोरोना काल में यह पहला बड़ा चुनाव है। चुनाव नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार है। नए सुरक्षा मानकों के तहत बिहार का चुनाव होगा। 7 फरवरी 2020 को मतदाता सूची घोषित हुई थी। बिहार में कुल 7 करोड़ 79 लाख वोटर है ,जिसमें महिला वोटर 3 करोड 39 लाख है। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। कोरोना मरीज भी वोट डाल सकेंगे। मतदान के अंतिम समय में कोरोना पॉजिटिव मरीज वोट डालेंगे। उम्मीदवार नामांकन ऑनलाइन भी भर सकेंगे। 5 से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चुनाव का प्रचार होगा। उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो लोग ही रह सकेंगे। नामांकन भरने में उम्मीदवार के साथ दो से ज्यादा लोग नहीं होंगे। नामांकन में दो वाहन से ज्यादा नहीं होंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2020 को होगी । चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल माध्यम से होगा। सभी न्यूज़ एजेंसियों का पूरा सहयोग मिला है। सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे। बिहार में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है । सिक्योरिटी डिपॉजिट ऑनलाइन जमा होंगे। सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर कार्यवाही की जाएगी। रोड शो में सिर्फ 5 गाड़ियां शामिल होंगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि उम्मीदवारों के अपराधिक केस के बारे में अखबार में बताना होगा। दागी नेताओं को अपनी डिटेल मीडिया में देनी होगी। उम्मीदवारों के बारे में जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी। उम्मीदवारों पर केस की जानकारी सार्वजनिक होगी। बिहार में तीन चरण में चुनाव होगा। पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण के चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को अधिसूचना अधिसूचना जारी होगी। पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव होगा। दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा। तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। 10 नवंबर को मतों की गिनती होगी। चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित होंगे।

पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटाई गई है। एक बूथ पर सिर्फ 1 हजार वोटर ही होंगे और हर बूथ पर थर्मल स्कैनर होगा। 6 लाख पीपीई किट का इस्तेमाल होगा। 46 लाख मास्क का इस्तेमाल होगा। 7 लाख हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल होगा। 6 लाख फेस शिल्ड का इस्तेमाल होगा।

epmty
epmty
Top