कल हुआ था मतदान आज भाजपा प्रत्याशी की चली गई जान

कल हुआ था मतदान आज भाजपा प्रत्याशी की चली गई जान
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुरादाबाद। लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का बीमारी के चलते आज निधन हो गया। कल ही मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण का मतदान हुआ था।

गौर तलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने दिग्गज नेता कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था जबकि समाजवादी पार्टी ने मौजूदा सांसद एसटी हसन का टिकट काटकर बिजनौर की रुचि वीरा को टिकट दिया था। इसके साथ ही बसपा से भी इरफान सैफी चुनावी मैदान में थे।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मुरादाबाद लोकसभा सीट पर कल मतदान हुआ था लेकिन मतदान के ठीक एक दिन बाद भाजपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार सिंह का निधन हो गया है। बताया जाता है कि वह काफी समय से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती चल रहे थे। कुंवर सर्वेश कुमार सिंह मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से चार विधायक चार बार विधायक रह चुके हैं।

सर्वेश कुमार सिंह ने सबसे पहला चुनाव 1991 में बीजेपी के टिकट पर था ठाकुरद्वारा सीट पर जीता था। इसके बाद वह लगातार 1993, 1996 और 2002 में भाजपा के टिकट पर विधायक चुनते रहे। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सर्वेश कुमार सिंह पर अपना दांव लगाया और उन्होंने भाजपा के खाते में यह सीट डाल दी थी, हालांकि इससे पहले सर्वेश कुमार सिंह 2009 में कांग्रेस के अजहरुद्दीन से लोकसभा का चुनाव हार चुके थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का सपा के वर्तमान सांसद एसटी हसन से मुकाबला था। जिसमें हसन ने कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को शिकस्त दे दी थी। भाजपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार सिंह के बेटे कुमार सुशांत सिंह भी बिजनौर जनपद की बढ़ापुर विधानसभा सीट से वर्तमान में भाजपा के विधायक हैं ।


epmty
epmty
Top