ट्विटर पर सीएम योगी और अखिलेश यादव की कड़ी टक्कर

ट्विटर पर सीएम योगी और अखिलेश यादव की कड़ी टक्कर

लखनऊ। सोशल मीडिया की दुनिया में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जबरदस्त टक्कर चल रही है। दोनों ही दिग्गजों की ट्विटर पर फॉलोअर्स की जनसंख्या लगभग बराबर हो गयी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्विटर अकाउंट ज्यादा दिन पुराना नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने सितंबर 2015 में ट्विटर पर अपनी उपस्थित दर्ज करायी थी। मगर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जुलाई 2009 से ट्विटर पर और फॉलोअर्स की संख्या में दोनों बराबर है।


जहां अखिलेश यादव के ट्विटर पर फाॅलोअर्स की संख्या 14.1 मिलियन है तो वही योगी आदित्यनाथ के भी फोलाॅअर्स की संख्या 14.1 मिलियन ही है। यह रोचक तथ्य शुक्रवार को ही देखने में आया जब दोनों दिग्गजों की फॉलो वर्ष की संख्या बराबर देखी गई। इंटरनेट पर यूपी के मुख्यमंत्री की लोकप्रियता में पिछले कुछ समय में काफी बढ़ोतरी हुई है।



बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के 1.8 मिलियन फॉलोअर्स पर हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अक्टूबर 2018 से ट्विटर पर सक्रिय हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी ट्विटर पर बेहद एक्टिव हैं। उन्होंने फरवरी 2019 में अपना अकाउंट बनाया था और आज उनके फॉलोअर्स की संख्या 3.7 मिलियन पर पहुंच गई है।

डिजिटल दौर में अब नेता स्थलीय सक्रियता के साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी बेहद एक्टिव हो गए हैं। किसी भी घटना की जानकारी के साथ ही प्रतिक्रिया तथा बधाई देने के लिए अब नेता ट्विटर का काफी प्रयोग कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top