मोदी के खिलाफ वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी रहे यह नेता फिर मैदान में

मोदी के खिलाफ वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी रहे यह नेता फिर मैदान में

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा के चुनाव में लगातार दो बार कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपनी ताल ठोक चुके अजय राय पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें इस बार विधानसभा के चुनाव में उतार दिया है।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की संस्तुति के बाद राष्ट्रीय महामंत्री मुकुल वासनिक की ओर से जारी की गई उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार दो बार कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनौती दे चुके अजय राय को पार्टी की ओर से इस बार विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवार बनाया है। पूर्व विधायक अजय राय को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पिंडरा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। पिंडरा सीट भले ही वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में नहीं आती है लेकिन परंपरागत रूप से यह सीट जनपद वाराणसी की ही मानी जाती है। अजय राय पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अजय राय को भाजपा प्रत्याशी अवधेश राय के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था।



epmty
epmty
Top