कुरैशी समाज की बेटियां तालीम हासिल कर बनेगी मजबूत दीवार - सलीम

कुरैशी समाज की बेटियां तालीम हासिल कर बनेगी मजबूत दीवार - सलीम

नई दिल्ली। कुल हिन्द जमीयत उल कुरैश एक्शन कमेटी के दूसरे नेशनल कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए नॉर्थ इंडिया के कन्वीनर सलीम अहमद कुरैशी ने कहा कि बिरादरी के जिम्मेदार लोग इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए हैं इसकी मुझे बहुत खुशी है।


उन्होंने कहा कि हमें दहेज के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। शादियों में दहेज बंद होना चाहिए बल्कि उसकी जगह बेटियों को उनका हिस्सा देना पड़ेगा। सलीम कुरैशी ने कहा कि हम किसी तंजीम की बुराई नहीं कर रहे हैं । हम चाहते हैं कि हर गली मोहल्ले में तंजीम बने और वह लोग कुरैश बिरादरी के लिए बेहतर काम कर सकें। उन्होंने कहा कि कुल हिंद जमीयत उल कुरैश एक्शन कमेटी की लेटर पैड पर हमने सदर फहीम कुरैशी एडवोकेट से परमिशन लेकर देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संगठन के लेटर पैड पर कुरैशी समाज की समस्याओं को लिख कर भेजा था, जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय से इसके निस्तारण का भरोसा मिला है। जल्द ही संगठन के जिम्मेदार इन दोनों से मिलकर कुरैशी समाज की समस्याओं से अवगत कराएंगे।



उन्होंने बेटियों को शिक्षित करने पर जोर देते हुए कहा कि हमें एनआरसी को लेकर शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वाली पढ़ी-लिखी इन बेटियों को नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने सामने आकर एक एक एक घंटे तक तकरीर की और सरकार से सवाल किए तो सरकार पर उनका कोई जवाब दिखाई नहीं पड़ रहा था। उन बेटियों ने जिस निडरता के साथ अपनी आवाज बुलंद की, उसी तरह कुरैशी बिरादरी की लड़कियां भी तालीम हासिल कर कर एक दिन ऐसी ही मजबूत दीवार बनेगी ।

उन्होंने ऐलान किया कि अगले साल 21 नवंबर 2022 को 1 लाख कुरैशी बिरादरी के लोगों को एक मंच पर इकट्ठा किया जाएगा और समाज में फैली बुराइयों को दूर करने की लड़ाई तेज की जाएगी। सलीम कुरैशी ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी कुरैशी बिरादरी के लिए वक़्फ़ कर दी है, अब मैं कुरैशी बिरादरी के उत्थान के लिए ही काम करूंगा।

epmty
epmty
Top