जहरीली शराब से हुई मौतों के विरोध में प्रमोद त्यागी का ऐलान संघर्ष में रहेंगे साथ

जहरीली शराब से हुई मौतों के विरोध में प्रमोद त्यागी का ऐलान संघर्ष में रहेंगे साथ

मेरठ मुजफ्फरनगर के समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि जनपद मेरठ व बागपत में सरकार की घोर लापरवाही से जहरीली शराब से हुई कई मौतों के संबंध में मेरठ के ग्राम जखेड़ा मीरपुर में हुई शोकसभा व पंचायत में मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने पहुंचकर समर्थन का एलान किया।

आज सपा जिलाध्यक्ष मेरठ राजपाल सिंह द्वारा आयोजित शोकसभा पंचायत में बागपत व मेरठ में जहरीली शराब से मौत का शिकार हुए लोगो को श्रद्धांजलि दी गयी,उक्त पंचायत में सरकार व पुलिस प्रशासन की लापरवाही के विरोध में बागपत,मेरठ से भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं,नेताओ व लोगो ने भाग लिया।



मुजफ्फरनगर से सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के साथ कई नेताओं ने पंचायत में पहुंचकर सँघर्ष में मजबुती के साथ इस लड़ाई में साथ रहने का एलान किया,सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने पंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की कमजोरी व कुछ अधिकारियो की सांठगांठ से शराब माफिया हावी है बागपत में जहरीली शराब की बिक्री के चलते 5 लोगो की व मेरठ में 2 लोगो की मौत होना सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था का उदाहरण है,प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बागपत व मेरठ के लोगो को आश्वासन देते हुए एलान किया कि सरकार जहरीली शराब के मृतक परिवारों को उचित मुआवजा देकर इसके लिए दोषी अधिकारियों व माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करे वरना मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी का भी एक एक कार्यकर्ता इस सँघर्ष में मेरठ व बागपत में खड़ा नजर आएगा,पंचायत में निर्णय लिया गया की सँघर्ष को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन व आबकारी अधिकारी का घेराव किया जाएगा ।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवाकेट के साथ समाजवादी युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन,सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,असद पाशा,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,संदीप पाल,नियाज़ मखियाली सहित अनेक नेताओ, कार्यकर्ताओ ने पहुंचकर मेरठ व बागपत समाजवादी पार्टी को इस सँघर्ष में समर्थन का एलान किया।

epmty
epmty
Top