छात्राओं की खुदकुशी, हृदयहीन BJP बताए कौन ज़िम्मेदार :अखिलेश यादव

छात्राओं की खुदकुशी, हृदयहीन BJP बताए कौन ज़िम्मेदार :अखिलेश यादव

लखनऊ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेडिकल कॉलेजों में दाखिले को लेकर आयोजित की गई नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परीक्षा को लेकर भाजपा पर जोरदार प्रहार किया। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तमिलनाडु में एग्जाम से पूर्व तीन विद्यार्थियों की आत्महत्या का मुद्दा उठाया और बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि तमिलनाडु में छात्राओं की खुदकुशी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे की हत्या है।

आपको बता दें कि आज देशभर में करीब 3800 केंद्रों पर NEET परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर 5 बजे तक आयोजित हुई।NEET परीक्षा से पूर्व ही दुखद समाचार तमिलनाडु से आई जहां परीक्षा से कुछ वक्त पहले 3 विद्यार्थियों ने खुदकुशी कर ली। इसके बाद तमिलनाडु में विपक्षी खेमा इस एग्जाम को रद्द करने की मांग उठा रहे थे।

इस विषय पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, NEET की परीक्षा से पहले कल मदुरै की एक परीक्षार्थी द्वारा आत्महत्या की खबर से देश का हर बाल-बच्चे वाला परिवार स्तब्ध है। श्रद्धांजलि! हृदयहीन भाजपा बताए इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है। ये हत्या है। इसके साथ ही 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के नारे की भी हत्या हुई है "

आपको बता दें कि मदुरै में एक लड़की के अलावा धरमपुरी और नमक्कल में भी 19 और 21 साल के 2 ने परीक्षा से पहले आत्महत्या कर ली थी। वे अपने घरों में छत से लटके पाए गए थे।

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस विषय में याचिका पर सुनवाई से मना कर दिया। इन याचिकाओं में परीक्षा रद्द करने की मांग की गई थी। तब कोर्ट ने कहा था कि प्रशासन एग्जाम कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा।

epmty
epmty
Top