फार्म भरकर लिखवाओं नाम-मुफ्त बिजली के लिये इस दिन से अभियान

फार्म भरकर लिखवाओं नाम-मुफ्त बिजली के लिये इस दिन से अभियान

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी की ओर से सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के लिए नाम लिखाओ अभियान की शुरुआत की जा रही है। उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वायदा हमने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है, जो लोग चाहते हैं कि उन्हें मुफ्त बिजली मिले, वह बुधवार से अपना नाम लिखवाएंगे।

मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी की ओर से राज्य में सरकार आने पर उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने का एलान किया गया है। अपनी इस घोषणा को हमने पार्टी के घोषणा पत्र में भी शामिल किया है। बुधवार से 300 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए नाम लिखवाओं अभियान की पार्टी की ओर से शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा है कि जो लोग चाहते हैं कि उन्हें मुफ्त बिजली मिले, वह बुधवार से शुरू हो रहे अभियान में अपना नाम लिखवायें। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान उपभोक्ताओं को वह नाम लिखवाने होंगे जो उनके मौजूदा बिल में दर्ज हैं। मुफ्त बिजली के इस मुद्दे के साथ हम घर घर जाना चाहते हैं। 19 जनवरी से अभियान की शुरुआत की जा रही है। सपा मुखिया ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार की ओर से पिछले कई महीनों से उपभोक्ताओं को बिजली के बिल नहीं भेजे गए हैं। ऐसा जानबूझकर किया गया है। क्योकि मंहगी बिजली के यह बिल यदि सरकार की ओर से भेज दिए जाते हैं तो उपभोक्ताओं को ऐसा करंट लगेगा कि भाजपा उम्मीदवारों की जमानत ही जप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा है कि भाजपा ने देश और प्रदेश के भीतर महंगाई बढ़ाने का काम किया है। नौकरी और रोजगार खत्म कर दिए गए हैं। सरकार की ओर से एयरपोर्ट बेचे जा रहे हैं। पानी के जहाज भी इस सरकार ने बेच दिये है और बंदरगाह की बिक्री करने में लगी हुई है।



epmty
epmty
Top