बेलगाम महंगाई ने 'थालीनॉमिक्स' की थाली में ही छेद कर दिया : अखिलेश यादव

बेलगाम महंगाई ने थालीनॉमिक्स की थाली में ही छेद कर दिया : अखिलेश यादव

लखनऊसमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर बढ़ी महंगाई और बेरोजगारी को लेकर देश के अंदर किसानों व युवाओं की निराशाजनक स्थिति को देखते हुए बीजेपी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में ऑपरेशन ग्रीन योजना को विफल बताया और कहा कि अर्थशास्त्र समझाने वालों की समझ की पोल खुल चुकी है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि "आसमान छूते सब्ज़ियों के दामों से आम जनता की थैली और थाली दोनों पर मार पड़ी है, ऑपरेशन ग्रीन्स योजना की नाकामी साफ़ दिख रही है" बेलगाम दामों ने सस्ती थाली का अर्थशास्त्रीय-जुमला समझाने वालों की थोथी समझ की पोल खोल दी है। महंगाई ने 'थालीनॉमिक्स' की थाली में ही छेद कर दिया है।

उन्होंने बेरोजगारी पर अन्य एक ट्वीट में कहा कि आज सपा द्वारा उप्र के ज़िलों में ज्ञापन देकर शांतिपूर्ण तरीक़े से रोज़गार की माँग करनेवाले युवाओं पर सरकार ने लाठी उठाकर अच्छा नहीं किया। बेरोज़गारी के कारण निराश युवा के साथ ऐसा व्यवहार सरकार की असंवेदनशीलता दर्शाता है। घोर निंदनीय!

इससे पूर्व उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार 2014 से ही किसान विरोधी रही है। 'भूमि अधिग्रहण' के कुप्रयास के बाद अब भाजपा कृषि-अध्यादेशों के ज़रिये किसानों को बड़े व्यापारियों का मोहताज बनाना चाहती है। भाजपा इन अध्यादेशों को 'किसानों की आज़ादी' के जुमले का नाम देकर किसानों को गुलाम बनाना चाहती है"

epmty
epmty
Top