बोले CM- शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देंगे

बोले CM- शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देंगे

देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखण्ड में उनकी सरकार बनने पर सेना, अर्ध सेना और पुलिस के जवानों के शहीद होने पर परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

इसके साथ ही उन्होंने सेवानिवृत्त जवानों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का वादा किया है। देहरादून में सोमवार को नव परिवर्तन रैली में उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि भारतीय सेना मे अधिकाशं युवा उत्तराखंड से जाते हैं, जो गर्व का विषय है। यहां के कई लाल देश पर शहीद हो गए जिससे सभी को गर्व महसूस होता है।

उन्होंने कहा कि जब हम एनजीओ चलाते थे और ऐसे शहीदों के बारे में सुनते थे तो बहुत बुरा लगता था, क्योंकि उन शहीदों के परिजनों की सुनने वाला कोई नहीं होता।

संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार पुलिस कर्मियों और सेना की शहादत पर उसके परिवार को सम्मान पूर्वक एक करोड़ की राशि देती है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भी आप की सरकार बनते ही सेना, पुलिस और पैरामिलिट्री में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि देंगे।

आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने पूर्व सैनिकों के बारे में कहा कि एक सैनिक साढे 17 साल की उम्र में सेना में भर्ती होता है और 17 साल तक नौकरी करने के बाद रिटायर हो जाता है। उन्होंने कहा कि जो भी जवान सेवानिवृत होंगे, उन्हें राज्य सरकार, सरकारी नौकरी में आरक्षण देगी ताकि वह अपने देशभक्ति का इनाम पाकर राज्य के नवनिर्माण में अपना सहयोग कर सकें।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोगो ने 10 -10 साल दोनों पार्टियों को दिए लेकिन दोनों ने राज्य को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि आज मैं सभी पूर्व सैनिकों से यह अनुरोध करता हूं कि एक मौका कर्नल कोठियाल को देकर देखिए आपके सभी सपने पूरे होंगे, ये हमारा दावा है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर से मैं बहुत प्रभावित हूं, जिन्होंने अपने जीवन में बहुत अधिक संघर्ष किया और देश का संविधान बनाया। उन्होंने कहा कि बाबा ने उस जमाने में शिक्षा पर जोर दिया और विदेश से दो पीएचडी की।

संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने 62 विषय से एमए किया, जो अपने आप में एक रिकाॅर्ड है और उनका सपना हर बच्चे को शिक्षा देने का था। 70 साल में कितनी सरकारें आईं, लेकिन किसी ने यह सपना पूरा नहीं किया। हमने 5 साल में दिल्ली के स्कूल ठीक किए लेकिन भाजपा-कांग्रेस ने यह सपना पूरा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि मैंने कसम खाई है कि बाबा अंबेडकर का सपना हम पूरा करेंगे। आज दिल्ली में हर गरीब का बच्चा अच्छी शिक्षा पा रहा है। वहां के सरकारी स्कूलों का स्तर सुधर रहा है, जो बाबा अंबेडकर का एक सपना था।

संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि आप अपने रिश्तेदारों से दिल्ली के बारे में फोन करके पूछ लीजिए कि हमने वहां क्या-क्या योजनाएं दी हैं। आपको पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में अक्सर बिजली जाती है, लेकिन दिल्ली में सब फ्री है।

उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस हमको देखकर फ्री बिजली की बात कह रही, लेकिन ये सब कुछ उनके बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि एक मौका आप पार्टी को देकर देखिए आपको चौबीस घंटे बिजली मिलेगी।

आप नेता ने कहा कि मंत्रियों को हर महीने 4 से 5 हजार यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है लेकिन जब हम 300 यूनिट देने की बात करते हैं तो कांग्रेस और भाजपा को मिर्च लगती है।

संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार आते ही ये सभी वादे पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि यह फाॅर्मूला सिर्फ मेरे पास भगवान का वरदान है लेकिन कांग्रेस तथा भाजपा के पास सिर्फ जुमले हैं। उन्होंने उपस्थित युवाओ से पूछा कि कितने लोग बेरोजगार हैं तो कई युवाओ ने हाथ खड़े कर दिए। श्री केजरीवाल ने कहा कि भले ही कांग्रेस एवं भाजपा ने युवाओं को नौकरी नहीं दी लेकिन हम आपको नौकरी जरुर देंगे।

संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली में 10 लाख युवाओं को नौकरी दी है और उत्तराखंड के युवाओं को भी नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि मैं जो बोलता हूं सोच समझकर बोलता हूं। जब तक मैं नौकरी न दे सकूं तब तक हर युवा को बेरोजगार भत्ता दूंगा लेकिन कांग्रेस और भापा मुझे गाली देते हैं कि केजरीवाल सब मुफ्त दे रहा है।


वार्ता

epmty
epmty
Top