बढ़ती महंगाई से जनता और व्यापारी दुःखी- राकेश शर्मा

बढ़ती महंगाई से जनता और व्यापारी दुःखी- राकेश शर्मा

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी द्वारा देवबंद में कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा पहुंचे। वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने दर्जनों गाड़ियों के साथ अभिषेक मिश्रा का स्वागत किया। सपा नेता राकेश शर्मा ने सपा राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा को मंच पर पगड़ी और फरसा भेंट किया। इसके बाद अभिषेक मिश्रा के साथ राकेश शर्मा ने देवबंद स्थित सुप्रसिद्ध सिध्द पीठ माता बाला सुंदरी के दर्शन किये।


राकेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना काल जनता को व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र द्वारा जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन में लोगों के पहुंचाने के लिये पांच हजार बसे लगाई गई, अगर यही बसें कोरोना काल की पहली लहर के दौरान जो लोग हजारों किलोमीटर चलते हुए तड़त-तड़प कर अपने परिवार के बीच पहुंचे उन्हें मिल जाती तो सरकार को वह बद्दुओं की जगह दुआएं देते। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की दूसरी लहर में लोगों को जब ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तो सरकार उन्हें मुहैया ना करा सकी। इस कोरोना काल में अपने परिवार के सदस्य की जान बचाने के लिये ऑक्सीजन के लिये पूरी-पूरी रात व्यक्ति सोये नहीं। एक तरफ मरीज जिंदगी और मौत के बीच जूूझता रहा और दूसरी तरफ मरीज के परिवार का सदस्य ऑक्सीजन लेने के लिये तड़पता रहा। उन्होंने कहा कि सरकार की इस अफसल कार्यकाल ने कोरोना काल के दौरान परिवार से उनके सदस्य छीन लिये हैं।

सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि देश-प्रदेश के अंदर महंगाई इतनी बढ़ गई है कि व्यापारी के साथ जनता बहुत दुःखी है। भाजपा सरकार में गरीब व्यक्तियों की रसोईयों में तीन गुणा खर्च बढ़ चुका है। वर्ष 2014 में जो गैस सिलेंडर के रेट थे, इस सरकार ने उसके दाम दोगुना कर दिये हैं। इस महंगाई से गरीब लोग परेशान हैं। सपा सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया है। जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से नियुक्तियां नहीं हो रही है। जितने भी कर्मचारी हैं, सभी भाजपा सरकार से दुखी हैं। सपा सरकार आते ही फिर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो पब्लिक से वादे किये थे, एक भी वादे भी खरा नहीं उतर पाई है।

epmty
epmty
Top