चुनाव पूर्व एक्शन- BSP ने टिकट काटकर प्रत्याशी को बाहर का रास्ता दिखाया

चुनाव पूर्व एक्शन- BSP ने टिकट काटकर प्रत्याशी को बाहर का रास्ता दिखाया

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले ही बड़ा उलट फिर करते हुए पार्टी उम्मीदवार का टिकट काटकर उसे पार्टी से निकालकर बाहर कर दिया है। अचानक से हुए इस घटनाक्रम से सभी लोग हक्का-बक्का रह गए हैं।

बृहस्पतिवार को 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान से ठीक 1 दिन पहले बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की झांसी लोकसभा सीट से हाथी के निशान पर इलेक्शन लड़ रहे बसपा प्रत्याशी को हाई कमान ने निष्कासित करते हुए उसे पार्टी से बाहर कर दिया है।

राकेश कुशवाहा को बहुजन समाज पार्टी द्वारा झांसी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन बुधवार की देर शाम बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा उलटफेर करते हुए राकेश कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित करते हुए उसका टिकट भी काट दिया है। इसके अलावा पार्टी ने जिला अध्यक्ष समेत कई अन्य पदाधिकारियों में भारी बदलाव किया है।

epmty
epmty
Top