बंगाल में फिर खेला होबे-मुकुल राॅय का BJP को झटका-TMC में घर वापसी

बंगाल में फिर खेला होबे-मुकुल राॅय का BJP को झटका-TMC में घर वापसी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बड़े चेहरे के तौर पर शुमार रहे मुकुल राॅय भाजपा को करारा झटका देते हुए घर वापसी कर टीएमसी में शामिल हो गए हैं। सीएम ममता बनर्जी ने खेला होबे को चालू रखते हुए मुकुल राॅय की घर वापसी कराकर विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा को एक बार फिर से करारी मात दी है। भाजपा को छोडकर टीएमसी में शामिल हुए मुकुल राॅय ने कृष्णानगर उत्तर विधानसभा सीट से इस्तीफा देने की पेशकश की है। अब इस सीट से उनके पुत्र शुभ्रांशु राॅय चुनाव लड सकते है।

शुक्रवार को राजनीति में भारी उलटफेर करते हुए हाल ही में संपन्न हुए पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सबसे बड़ा चेहरा रहे मुकुल राॅय अपनी पार्टी को झटका देते हुए घर वापसी कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। शाम के समय आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मुकुल राॅय ने विधिवत इस बात की जानकारी देते हुए टीएमसी में शामिल होने की घोषणा की है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता बनर्जी के विश्वास पात्रों में शामिल रहे मुकुल राॅय टीएमसी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। टीएमसी नेता को अपने पाले में खींचकर भाजपा ने राज्य में इसे एक बहुत बड़ी उपलब्धि माना था और उसे इस बात की पूरी उम्मीद थी कि टीएमसी के टूटकर आए नेता पश्चिम बंगाल में भाजपा की सत्ता पर काबिज करा देंगे।

दरअसल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे पक्ष में नहीं आने के बाद से ही भाजपा के भीतर उथल-पुथल की स्थिति देखने को मिली है। उधर टीएमसी की ओर से इस बात का दावा किया जा चुका है कि 35 से ज्यादा भाजपा नेता उसके संपर्क में हैं और वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। आज हुए घटनाक्रम से पहले बीते बुधवार को ही तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत राॅय ने भी पार्टी छोड़कर गए मुकुल राॅय के टीएमसी में आने के स्पष्ट संकेत दे दिए थे।

सांसद सौगत राॅय ने मुकुल राॅय की तारीफ करते हुए कहा था कि भले ही वह टीएमसी को छोड़कर भाजपा में चले गए थे। लेकिन सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ मुकुल राॅय ने कभी भी खुलकर कुछ नहीं कहा था। सांसद सौगत राॅय के इस बयान के बाद से ही इन कयासों को बल मिल रहा था कि मुकुल राॅय देर सबेर कभी भी भाजपा को छोड़कर टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। भाजपा नेता मुकुल राॅय की टीएमसी में हुई घर वापसी से भाजपा को पश्चिम बंगाल में करारा झटका लगा है। क्योंकि भविष्य के लिहाज से भाजपा मुकुल राॅय को बंगाल में अपने लिए बहुत ही अहम मान रही थी।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि तत्कालीन टीएमसी नेता मुकुल राॅय ने वर्ष 2017 में सीएम ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते हुए केसरिया झंडा थामा था। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी के कई नेताओं को टूटने के पीछे भी मुकुल राॅय का ही अहम रोल बताया गया था। लेकिन अब उनका ही भाजपा को छोडकर टीएमसी में जाना पार्टी के लिए एक बहुत बड़ा झटका है।

epmty
epmty
Top