यूपी की जनता चाहती है परिवर्तन: शिवपाल

यूपी की जनता चाहती है परिवर्तन: शिवपाल

लखनऊ । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने 66वें जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन को बेकरार है और उनकी भावना का सम्मान करना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है।

लखनऊ के शनिदेव मंदिर स्थित देवरहा घाट पर पूजा पाठ कर शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन मनाया गया तथा भण्डारे का आयोजन हुआ। शिवपाल 11 बजे शनि मंदिर पहुंचे और मंदिर में माथा टेकने के बाद उन्होंने केक काटा। बाद में पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर शिवपाल ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मजबूती से तैयारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है, इसलिए हम सभी लोगों को एक साथ मिलकर काम करना होगा।

गौरतलब है कि प्रसपा अध्यक्ष पहले ही कह चुके हैं कि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सम्मानजनक सीटें मिलने पर ही गठबंधन किया जाएगा, नहीं तो पार्टी अकेले ही चुनाव में जायेगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी में प्रसपा के विलय से साफ इंकार किया। हालांकि, अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अलग-अलग पार्टियों ने अपनी मोर्चेबंदी शुरू कर दी है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिवपाल के जन्मदिन पर सभी जिलों में प्रदेश कार्यकारिणी व जिला संगठन द्वारा वृक्षारोपण, कंबल व वस्त्र वितरण, फल व अन्नदान, रक्तदान शिविर, भंडारा, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कैंटोनमेंट हॉस्पिटल, सदर, लखनऊ में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

वार्ता

epmty
epmty
Top