चुनावी रैली मे राज्यमंत्री के करीबी को रालोदियों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

चुनावी रैली मे राज्यमंत्री के करीबी को रालोदियों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

मेरठ। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर रालोद कैंडिडेट के समर्थन में आयोजित की गई चुनावी सभा में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री के करीबी भाजपा नेता को रालोद कार्यकर्ताओं ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। आपस में कमेंटबाजी को लेकर रालोद एवं भाजपा नेताओं की आपस में कहासुनी हो गई थी‌।

बुधवार को जनपद बिजनौर की लोकसभा सीट के एनडीए उम्मीदवार चंदन सिंह चौहान के समर्थन में हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के मवाना में आयोजित की गई चुनावी रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे जयंत चौधरी जिस समय वोट मांग रहे थे तो इसी दौरान राज्य मंत्री दिनेश खटीक के करीब भाजपा नेता की रालोद कार्यकर्ताओं के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई।

आपस में किसी बात पर किए गए कमेंट को लेकर हुई इस कहासुनी ने थोड़ी ही देर में मारपीट का रूप अख्तियार कर लिया। बस फिर क्या था रालोद कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री दिनेश खटीक के करीबी भाजपा नेता को दौड़ा लिया और उसकी पिटाई की गई।

जनसभा के दौरान हुई इस मारपीट से मौके पर अफरा तफरी मच गई। भाजपा नेता पर लात घूसे एवं थप्पड़ों की बरसात होते देख रैली स्तर पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। लेकिन रालोद कार्यकर्ताओं का गुस्सा कम नहीं हुआ और वह एक बार फिर से भाजपा नेता के ऊपर टूट पड़े। बाद में पुलिस को मौके पर आता देखकर थप्पड़ बाजी करने वाले रालोद नेता मौके से चंपत हो गए। भाजपा नेता राजू की पिटाई की जानकारी मिलते ही अन्य भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और घटना कम की जानकारी ली।

epmty
epmty
Top