अब विधानमंडल दल के नेता ने भी बसपा को कहा अलविदा-दिया त्यागपत्र

अब विधानमंडल दल के नेता ने भी बसपा को कहा अलविदा-दिया त्यागपत्र

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए अगले साल होने जा रहे चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे ही बसपा छोड़कर जाने वाले विधायकों एवं नेताओं का सिलसिला तेजी के साथ आगे बढ़ता हुआ जा रहा है। बसपा विधानमंडल नेता एवं मुबारकपुर विधानसभा सीट के विधायक ने भी अब पार्टी को अलविदा कहते हुए पार्टी प्रमुख को अपना त्यागपत्र भेज दिया है।


बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में बसपा विधानमंडल दल के नेता एवं मुबारकपुर विधानसभा सीट से विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने पार्टी प्रमुख मायावती को अपना त्यागपत्र भेजते हुए कहा है कि वर्ष 2012 से लेकर आज तक मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ बिना किसी छल कपट के पार्टी और आपके प्रति वफादार रहा हूं और समय-समय पर पार्टी मुखिया की ओर से मुझे जो भी जिम्मेदारियां सौंपी गई है उन्हें पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास किया है। परंतु इसी माह की 21 नवंबर को आपके साथ हुई मीटिंग में मैंने महसूस किया है कि आप मेरी पार्टी के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी के बावजूद मेरे कार्यो से संतुष्ट नहीं है। मीटिंग के दौरान हमारे बीच हुई बातों पर कई दिन तक विचार करने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि अगर मेरी नेता मुझसे या मेरे कार्यों से संतुष्ट नहीं है और मैं पार्टी पर एक बोझ बना हूं तो मुझे पार्टी पर बोझ बनकर नहीं रहना चाहिए। इसलिए मैं पार्टी के विधान मंडल दल के नेता एवं विधायक पद से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं।



epmty
epmty
Top