मौकापरस्त दलों के बहकावे में न आयें मुस्लिम: ओवैसी

मौकापरस्त दलों के बहकावे में न आयें मुस्लिम: ओवैसी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का खाता खोलने को बेकरार आल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जौनपुर में एक जनसभा को गुरूवार को सम्बोधित करते हुए कहा कि झूठे वादों के कारण अपनी दुर्दशा करने वाले मुस्लिम समाज को अब कांग्रेस,सपा और बसपा जैसे मौकापरस्त दलों के बहकावे में नहीं आना चाहिये और बगैर भय के उनकी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग देना चाहिये।

एआईएमआईएम अध्यक्ष ने जौनपुर जिले के गुरैनी बाजार में जनसभा मे कहा कि कांग्रेस,सपा और बसपा ने मुसलमानो से झूठे वायदे किये जिससे उनकी हालत बद से बदतर होती चली गई। अब समय आ गया है कि वे डर, खौफ और गुलामी की स्थिति से बाहर आए और अपनी खुद की पार्टी एआईएमआईएम के साथ सीना तानकर खडे हो और उसी को वोट दे और समर्थन करे।

मुस्लिम अगर किसी के मोहताज है तो अल्लाह के है। उन्होंने मुस्लिम युवकों से कहा कि वे अपने दिलों मेें इंकलाब पैदा करे, अपने दिलों में तब्दीली पैदा करे और जिंदा कौम की तरह व्यवहार करे। कांग्रेस जैसी पार्टी ने 60 साल तक मुसलमानों को बेवकूफ बनाकर उनका वोट लेकर शासन किया। मुसलमान बर्बादी के दहाने पर खडा कर दिया गया। उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों की 19 फीसद आबादी है। वे इस सूबे में अपनी पार्टी का जनाधार और अपनी कयादत बनाने में सफल हो सकते है।

ओवैसी की सफल जनसभा में मुस्लिम नौजवानों ने जिस कदर बढ-चढकर और जुनून के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वह गैर भाजपाई दलो के लिए निश्चित ही सिरदर्द बढाने वाली रही। ओवैसी की जनसभा की खास बात यह थी कि आयोजकों में कोई भी नामवर या स्थापित नाम नहीं था। मुस्लिमों की भीड सिर्फ ओवैसी के नाम पर आई। यह अलग बात है कि वह वोट में तब्दील होती है या नहीं।


वार्ता

epmty
epmty
Top