सपा, बसपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

सपा, बसपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

झांसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगरमियां बढ़ने के साथ ही विभिन्न दलों के नेताओं का अपने अपने राजनीतिक हित साधने के लिए दल परिवर्तन का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में झांसी में शुक्रवार को प्रमुख विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी (सपा),कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यतता ले ली।

यहां भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा की मौजूदगी में रमेश राजपूत,करारी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि बबीना (बीएसपी) पूर्व प्रत्याशी सदस्य जिला पंचायत, भूपेंद्र सिंह परमार पूर्व लोकसभा प्रभारी (बीएसपी) पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी, आशीष यादव प्रधान मुड़ाई (समाजवादी पार्टी) पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य, भगवान सिंह अहिरवार धूसगूवा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अनिल शर्मा सिमथरी जिला उपाध्यक्ष किसान (कांग्रेस) गौरीशंकर अहिरवार जिला उपाध्यक्ष किसान पंचायत उमा यादव बाबरी (समाजवादी पार्टी) ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

विपक्षी दलों का साथ छोड़ भाजपा का हाथ पकड़ने वाले नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र विकल्प बची है जोकि देश हित में कार्य कर सकें और गरीबों का ध्यान रख सके। इस दौरान भाजपा कार्यालय पर बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा सहित , अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। पार्टी का हिस्सा बने नवागंतुकों का जिला अध्यक्ष व बबीना विधायक ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस बैठक का संचालन शैलेंद्र प्रताप सिंह ने किया और इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी प्रियांशु डे भी मौजूद रहे।


वार्ता

epmty
epmty
Top