जयंत को इस उम्मीदवार ने दिया झटका-वापस लिया पर्चा-गहमागहमी शुरू

जयंत को इस उम्मीदवार ने दिया झटका-वापस लिया पर्चा-गहमागहमी शुरू

नोएडा। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव पल-पल अपना रंग दिखा रहे हैं। जहां पहले से अपने दल में वर्षों से डेरा जमाए हुए पड़े नेताओं की दलीय निष्ठा डगमगा रही है वहीं कई नेता ऐन मौके पर अपनी पार्टी को झटका देने में लगे हुए हैं। हरियाणा से उड़न खटोले में सवार होकर राष्ट्रीय लोकदल के नेता बने उम्मीदवार ने अपने वकील के जरिये चुनाव अधिकारी के पास दिया गया अपना पर्चा वापस ले लिया है। भारी भरकम उम्मीदवार माने जा रहे प्रत्याशी के अचानक से पर्चा वापिस लेने से सपा आरएलडी गठबंधन को जोरदार झटका लगा है।

बृहस्पतिवार को मिली जानकारी के मुताबिक जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा इलाके में जेवर विधानसभा सीट से आरएलडी एवं समाजवादी पार्टी के गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर हरियाणा से आकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी किस्मत आजमाने के लिए आए पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। पर्चा वापस लेने के पीछे का कारण बताते हुए गठबंधन उम्मीदवार ने कहा है कि वह कोविड-19 पॉजिटिव है। इसलिए विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। गठबंधन उम्मीदवार की ओर से अचानक अपनी उम्मीदवारी वापस लिए जाने से गठबंधन में हड़कंप मच गया है और भारी गहमागहमी आरंभ हो गई है। अब पता चल रहा है कि एडवोकेट इंद्रवीर भाटी को सपा आरएलडी गठबंधन की ओर से अपना नया प्रत्याशी बनाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में गठबंधन उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना ने जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमाई थी और वह हारते हारते बचे थे। यानी थोड़ी सी ही वोटों से जीत हासिल कर अवतार सिंह भड़ाना उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहुंचे थे। लेकिन राज्य मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिलने से अवतार सिंह भड़ाना पार्टी नेतृत्व से नाराज होते हुए अपने घर बैठ गए थे।



epmty
epmty
Top