रोचक किस्सा- पेड़ पर चढोगे तो ही मिलेगा राशन

रोचक किस्सा- पेड़ पर चढोगे तो ही मिलेगा राशन

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर बोमिया ग्राम में पीओएस मशीन में कनेक्टिविटी की परेशानी के चलते उपभोक्ताओं को राशन के लिए सेल्समैन के साथ पेड़ पर चढ़ना पड़ रहा है।

पीओएस मशीन में अंगूठा लगाकर वेरिफिकेशन करने के उपरांत राशन देने की पर्ची सम्बन्धी प्रक्रिया अनिवार्य होने के बाद बोमिया में यह रोचक नजारा देखने को मिला, जब कनेक्टिविटी नहीं मिलने के चलते राशन दुकान सेल्समैन और उपभोक्ताओं को मशीन में वेरिफिकेशन के लिए अंगूठा लगाने के लिए पेड़ पर चढ़ना पड़ा।

बोमिया के शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन धार सिंह चौहान ने बताया कि नेटवर्क की दिक्कत होने के चलते दुकान पर पीओएस मशीन का संचालन मुश्किल हो रहा था, इसलिए उन्होंने पेड़ पर चढ़कर उपभोक्ताओं को पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने की जुगाड़ जमाई। उन्होंने कहा कि हालांकि इसमें खतरा भी है लेकिन तीन-चार दिन से दिक्कत होने के चलते यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है और कुल 674 राशन कार्ड के उपभोक्ताओं में से फिलहाल 37 ने ही इस प्रक्रिया को अपनाते हुए राशन लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में ऑफलाइन प्रक्रिया होने के चलते दुकान से ही कार्य हो जाता था। उन्होंने बताया कि बड़वानी स्थित अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी है।

जिला आपूर्ति अधिकारी बी़ के़ कोष्टा ने बताया कि जिले में 443 में से 111 शासकीय उचित मूल्य की ऐसी दुकानें हैं, जहां नेटवर्क नहीं आने के चलते समग्र आईडी के माध्यम से राशन वितरित कराया जाता है। शासन के आदेश हैं कि यदि एक किलोमीटर परिधि में भी नेटवर्क आता है तो वहां से पीओएस मशीन संचालित कर राशन वितरित कराया जाये। उन्होंने बताया कि पीओएस मशीन में एक ही कंपनी की सिम लगी हुई है और कुछ स्थानों पर नेटवर्क सम्बन्धी समस्या आती है। आज सेल्समैन से चर्चा होने के बाद बोमिया में एक अन्य कंपनी की सिम भिजवाई गई है, जिससे दुकान के अंदर ही मशीन संचालित कर राशन वितरित किया जा सकेगा

epmty
epmty
Top