टिकट नहीं मिला तो ब्लॉक प्रमुख ने छोड़ी भाजपा-इस दल ने दिया टिकट

टिकट नहीं मिला तो ब्लॉक प्रमुख ने छोड़ी भाजपा-इस दल ने दिया टिकट

बरेली। भोजीपुरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का टिकट मांग रहे योगेश पटेल को जब पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिया गया तो उन्होंने गुस्से में आकर अपना भगवा चोला उतार दिया। बीजेपी छोड़ने का इनाम देते हुए बहुजन समाज पार्टी ने ब्लाक प्रमुख को टिकट थमा दिया, जिसके चलते अब भोजीपुरा विधानसभा सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है।

भोजीपुरा विधानसभा सीट से 4 मर्तबा ब्लॉक प्रमुख रह चुके योगेश पटेल भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व से टिकट मांग रहे थे। भाजपा से टिकट मिलने की आस में वह पिछले काफी समय से इलाके में काम भी कर रहे थे। लेकिन जब पार्टी की ओर से ब्लाक प्रमुख को टिकट नहीं दिया गया तो योगेश पटेल ने तुरंत बसपा नेताओं से संपर्क किया। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह और मुख्य सेक्टर प्रभारी राजेश सागर ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल और उनके साथियों को लेकर राजधानी लखनऊ स्थित दफ्तर पर पहुंच गए और वहां बसपा सुप्रीमो मायावती से योगेश पटेल की मुलाकात कराई। शाम होते होते बसपा प्रमुख मायावती ने योगेश पटेल को भोजीपुरा विधानसभा सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया। भाजपा की ओर से भोजीपुरा विधानसभा सीट पर कुर्मी कार्ड खेलते ही भाजपा एवं सपा के खेमे में अब हलचल मच गई है।




epmty
epmty
Top