कोबरा हूं- डस लिया तो फोटो बन जाओगे- मिथुन चक्रवर्ती

कोबरा हूं- डस लिया तो फोटो बन जाओगे- मिथुन चक्रवर्ती
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

कोलकाता। मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि अब शेर के साथ ही कोबरा को भी पालना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वे पानी वाले सांप नहीं हैं, कोबरा हैं। कोबरा एक ही दंश में काम तमाम कर देता है।

पश्चिम बंगाल में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों के कई प्रसिद्ध डायलाॅग भी सुनाये। उन्होंने कहा कि मारूंगा यहां, लाश गिरेगी शमशान में। उन्होंने डायलाॅग सुनाने के बाद कहा कि यह अब पुराना हो गया है, इसलिए नया भी लाया हूँ। मिथुन चक्रवर्ती अपने जमाने के जाने-माने फिल्म अभिनेता रहे हैं। डिस्को डांसर में उन्होंने जो नृत्य किया, उसके आज भी लोग दीवाने हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी इस तरह के मंच पर आने का सपना नहीं देखा था। एक ऐसा मंच, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद होंगे। उन्होंने कहा कि जब वे 17 साल के थे, तभी से उनकी इच्छा थी कि वे गरीबों के लिए काम करें। मंच से सभा को बंगाली में सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी (शेर) के साथ ही अब उन्हें अर्थात कोबरा को भी पालना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वे कोबरा हैं, न कि पानी में रहने वाले सांप। कोबरा वह सांप हैं, जो एक बार डस ले, तो काम तमाम हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई गरीबों का हक छिनेगा, तो वे (कोबरा) खड़ा हो जायेगा। अगर मैंने डस लिया, तो जिसे डसूंगा, वह फोटो बन जायेगा।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top