हेलीकॉप्टरी नेता ने इस बार ट्रैक्टर पकड़ा और भरा यहां से पर्चा

हेलीकॉप्टरी नेता ने इस बार ट्रैक्टर पकड़ा और भरा यहां से पर्चा

नोएडा। हेलीकॉप्टरी नेता के तौर पर विख्यात हो चुके अवतार सिंह भड़ाना ने सपा-रालोद गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। हेलीकॉप्टर के बजाय इस बार उड़न खटोला नेता ट्रैक्टर में सवार होकर अपना नामांकन कराने के लिए कलेक्ट्रेट में पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा किए गए चाक-चौबंद इंतजामों के चलते नेताजी को ट्रैक्टर से उतरकर पैदल ही कलेक्ट्रेट के भीतर तक जाना पड़ा।

सोमवार को गौतमबुद्ध नगर जिले की जेवर विधानसभा सीट से सपा-आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर अवतार सिंह भड़ाना ट्रैक्टर पर सवार होकर अपना नामांकन कराने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के लिए किए गए चाक चौबंद इंतजामों के चलते अवतार सिंह भड़ाना को अपना ट्रैक्टर कलेक्ट्रेट के बाहर ही छोड़कर पैदल ही भीतर जाना पड़ा। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर अवतार सिंह भड़ाना ने राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा था। तीन बार फरीदाबाद और एक बार मेरठ-मवाना संसदीय सीट से सांसद एवं जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से भाजपा के मौजूदा विधायक अवतार सिंह भड़ाना पिछले बुधवार को ही भगवा चोला उतारकर आरएलडी में शामिल हुए थे। राजधानी दिल्ली में रालोद मुखिया जयंत चौधरी के साथ उनके आवास पर मिलकर भाजपा नेता ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की थी। मौजूदा विधानसभा चुनाव में अब हेलीकॉप्टरी नेता गुर्जर बाहुल्य सीट गौतमबुद्ध नगर की जेवर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।



epmty
epmty
Top