मुफ्त बिजली के घर-घर बंट रहे हैं गारंटी कार्ड-भरे जा रहे फार्म

मुफ्त बिजली के घर-घर बंट रहे हैं गारंटी कार्ड-भरे जा रहे फार्म

कानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अन्य दलों को मात देने में लगी आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतर गई है। जिसके चलते घर-घर जाकर लोगों को मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड सौंपते हुए उनसे फार्म भरवाए जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा में 90000 फार्म भरवाने का टारगेट कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा कर चुकी आम आदमी पार्टी अन्य दलों की तरह शह और मात की चाल चलने में जुट गई है। अपना एजेंडा सेट करने के लिए आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने का मूड बना चुकी है। परिणाम क्या होंगे यह तो चुनाव नतीजे ही बताएंगे, लेकिन जिस तरह से आम आदमी पार्टी सहज में ही अपनी चाल चलते हुए लोगों के पास घर घर जा रही है, उसका कुछ तो असर जरूर दिखाई देगा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी के एजेंडे के मुताबिक पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल का उत्तर प्रदेश में गारंटी कार्ड बांटने में लग गए हैं। जिसके तहत हर घर में प्रत्येक महीने लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और बिजली की आपूर्ति लगातार 24 घंटे मिलेगी। इसके अलावा पुराने घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएंगे और किसानों को खेतीबाड़ी के लिए मुफ्त में आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से बिजली दी जायेगी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल के दिल्ली फार्मूले को उत्तर प्रदेश में लागू करते हुए हर हाल में सीटें जीतने के प्रयास में लगे हुए हैं। इसके लिए बिजली गारंटी के लोगों के फार्म भरवाए जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को 90000 भरवाने का टारगेट सौंपा गया है।



epmty
epmty
Top