कांग्रेसियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

सहारनपुर। विद्युत विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया और विभाग के महाप्रबंधक को सम्बोधित ज्ञापन वरिष्ठ अधिकारियों को दिया। उन्होंने भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और स्मार्ट मीटरों को तुरंत उतारे जाने की मांग की।

जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी कार्यालय से जुलूस के रूप में घंटाघर स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने विद्युत कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने विद्युत विभाग के महाप्रबंधक को सम्बोधित ज्ञापन विभाग के अधिकारियों को देते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय वालिया ने कहा कि विभागीय कर्मियों द्वारा किये गये भ्रष्टाचार का सबूत भी विभागीय अधिकारियों को दिया जा चुका है, बावजूद इसके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस तानाशाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत चैकिंग के नाम पर कनैक्शन काटे जा रहे हैं और उन्हें पुनः जोड़ने के नाम पर गैर कानूनी रूप से उगाही की जा रही है। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाती है, तो भी कार्रवाई नहीं होती है।


उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटरों में रीडिंग अधिक आ रही है, जिससे उपभोक्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही स्मार्ट मीटरों को न उतारा गया और आरोपी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विभाग की पोल खोलने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष के प्रारंभ में ही उत्तर प्रदेश के विद्युत मंत्री ने विधानसभा में स्मार्ट मीटरों की कार्य क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाया था।

उन्होंने कहा था कि यदि विद्युत विभाग गलती करेगा, तो इसका खामियाजा सरकार नहीं भुगतेगी। उसके पश्चात भी न तो सरकार की ओर से कार्रवाई की गई और न ही विभाग ने स्मार्ट मीटरों को वापिस लिया है। इसके चलते उपभोक्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है।

प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी मोनिंदर सूद बाल्मीकि, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष अरविंद पालीवाल, अशोक सैनी, प्रवीण चौधरी, जादोराम गुप्ता, गणेश दत्त शर्मा, अक्षय कुमार, पप्पू चौधरी, आदेश त्यागी, बलदेव चौधरी, रवि ग्वाला, अमित कांबोज, महक धीमान, प्रवेश कुमार, गुलफाम अंसारी, सुकांत कपिल, आशु सिंह, राज कुमार, मोनू, बबलू कश्यप, रोहित सैनी, सूरजपाल, नसीब खान आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top