कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार शिंदे की ताजपोशी तय

कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार शिंदे की ताजपोशी तय
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

नई दिल्ली । भारत सरकार के पूर्व गृहमंत्री और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे कांग्रेस के अगले अध्यक्ष चुने जा सकते हैं.

कांग्रेस आलाकमान के मुताबिक कांग्रेस में राहुल गांधी के उत्तराधिकारी के नाम पर मुहर लग चुकी है

कांग्रेस आलाकमान ने सभी नामों पर विचार करने के बाद गांधी परिवार की सलाह लेकर पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को पार्टी के अगले अध्यक्ष के तौर पर चुनने को तैयार है. यहां तक कि गांधी परिवार के सलाहकार, वरिष्ठ, पार्टी के प्रमुख नेताओं ने भी उन्हें यह दायित्व सौंपने की वकालत की है.

सुशील कुमार शिंदे महाराष्ट्र के लिए जाने–माने दलित नेता हैं.

सुशील कुमार शिंदे महाराष्ट्र के लिए जाने माने दलित नेता हैं. इस बार लोकसभा चुनाव हार गये थे. ऐसे में उनकी पूरी तैयारी विधानसभा चुनावों में उतरने की होगी. सुशील कुमार शिंदे ही वह शख्स हैं जो आने वाले विधानसभा चुनाव में एनसीपी और कांग्रेस के बीच पूल का काम करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी और सोनिया गांधी से अशोक गहलोत की मुलाकात के बाद यह तय हो पाया कि राहुल गांधी राजस्थान में कोई रिस्क नहीं चाहते .अगर गहलोत मुख्यमंत्री पद छोड़ते हैं और सचिन पायलट के युवा हाथों में प्रदेश की कमान आती है तो कुछ विधायकों के टूटने का डर है. इसलिए राहुल गांधी ने ऐसा करने से मना कर दिया है.

सुशील कुमार शिंदे इससे पहले उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रह चुके हैं

सुशील कुमार शिंदे इससे पहले उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रह चुके हैं, तब उन्हें भैरो सिंह शेखावत से चुनौती मिली थी. यही नहीं जब महाराष्ट्र में उनके और विलासराव देशमुख के बीच मुख्यमंत्री बनने की होड़ शुरू हुई तो पार्टी ने उन्हें आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बना दिया था.

epmty
epmty
Top