प्रियंका गांधी का जामिया मिलिया इस्लामिया के स्टूडेंट्स पर हुई हिंसा को लेकर धरना

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

नई दिल्ली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जामिया मिलिया इस्लामिया के स्टूडेंट्स पर हुई हिंसा को लेकर इंडिया गेट पर धरने पर बैठी हैं ।





दरअसल, जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरूद्ध प्रदर्शन के दौरान कई स्टूडेंट्स ज़ख्मी हो गये थे । स्टूडेंट्स का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उन पर हमला किया और कैंपस लाइब्रेरी मस्जिद में तोड़फोड़ की और आंसू गैस के गोले छोड़े ।

देश गुंडों की जागीर नहीं है

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि देश गुंडों की जागीर नहीं है। देश का वातावरण खराब है। पुलिस यूनिवर्सिटी में घुसकर स्टूडेंट्स को पीट रही है। सरकार संविधान से छेड़छाड़ कर रही है. हम संविधान के लिए लड़ेंगे.'


कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के साथ एकजुटता व्यक्त करना है।


दिल्ली पुलिस ने संडे को स्टूडेंट्स के खिलाफ बल का इस्तेमाल किया था. नागरिकता संशोधन विधेयक के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए जिसमें बसों को आग लगा दी गई थी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ केसी वेणुगोपाल, पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी, अहमद पटेल और पार्टी के अन्य नेताओं ने भी धरना दिया।

epmty
epmty
Top