कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय : बदरूद्दीन कुरेशी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय : बदरूद्दीन कुरेशी

हापुड़ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र संघ के अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरेशी ने कहा उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ जो दुर्व्यवहार सत्ता के इशारे पर स्थानीय प्रशासन द्वारा किया गया है वह बहुत ही दुखद अति निंदनीय हैं उन्होंने कौन सा अपराध किया है जिस कारण इस महामारी के समय उन्हें अमानवीय तरीके से 4 पुलिसकर्मी उठाकर गाड़ी में डाल रहे हैं ।


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव बदरूद्दीन कुरेशी



जब राज्य सरकार बसों को अनुमति दे चुकी है फिर बसों को प्रवेश देने में क्या दिक्कत है कोरोना महामारी के समय स्वयंसेवी संस्थाएं सत्ता पक्ष या विपक्ष जिससे जो मदद हो रही है कर रहे हैं इसमें सत्ता पक्ष को राजनीति क्यों दिखाई दे रही है क्या स्वयंसेवी संस्थाएं भी किसी राजनीति से प्रेरित होकर श्रमिकों की मदद कर रही हैं या एक पड़ोसी अपने दूसरे पड़ोसी की मदद कर रहा है ।




कोरोना महामारी के समय डॉक्टर नर्स कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं क्या वह भी राजनीति से प्रेरित हैं कितना राजनीतिक स्तर गिरआओगे जब सब जनप्रतिनिधि अपने घरों में छुपे हुए हैं तब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मजदूरों की समस्याओं के लिए सड़क पर प्रार्थना कर रहे है प्रशासन से ,धरने पर बैठे है सबको जान प्यारी है ऐसे तो किसान और किसान के बेटे ही हैं जो दिन-रात लोगों की सेवा में लगे रहते हैं ।




चाहे कितना भी विपत्ति का समय हो प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी उन सब परिस्थितियों से गुजर चुके हैं स्थानीय प्रशासन को यह भी याद रखना चाहिए वह भी एक माननीय हैं ऐसा ऐसा व्यवहार एक राष्ट्रीय पार्टी के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष के साथ उचित नहीं है।

epmty
epmty
Top