हिंसा और नफ़रत तरक्की के दुश्मन है : राहुल गांधी

नई दिल्ली नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों के मौजूदा हालात जानने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कई अन्य नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया।



दौरे के बाद राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा ~


ये स्कूल है. ये हिंदुस्तान का भविष्य है. जिसे नफरत और हिंसा ने जलाया है. इससे किसी का फायदा नहीं हुआ है. हिंसा और नफरत तरक्की के दुश्मन हैं ।हिंदुस्तान को जो बांटा और जलाया जा रहा है इससे भारत माता को कोई फायदा नहीं है।



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपील करते हुए कहा कि दुख का समय है सबको मिलकर प्यार से यहां काम करना पड़ेगा. हिंदुस्तान को जोड़कर ही आगे बढ़ा जा सकता है। जब हिंदुस्तान में हिंसा होती है दुनिया में जो हिंदुस्तान की रेपूटेशन है, उसको चोट पहुंची है । जो हिंदुस्तान का भाईचारा और एकता हमारी ताकत थी, उसको यहां जलाया गया है. इससे हिंदुस्तान और भारत माता को नुक़सान होता है।



राहुल गांधी के साथ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों के दौरे में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में मुकुल वासनिक, कुमारी शैलजा, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, के सुरेश, गौरव गोगोई और ब्रह्म मोहिंद्रा शामिल थे।

आपको बता दें कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा पर चर्चा को लेकर बुधवार को भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद लोकसभा 12 बजे तक स्थगित कर दी गई और राज्यसभा कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष हिंसा पर तत्काल चर्चा कराने की मांग कर रहा है। पर केंद्र सरकार होली के बाद चर्चा कराने के लिए तैयार है।

epmty
epmty
Top