सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे प्रियरंजन दासमुंशी अब इस दुनिया में नहीं रहे

सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे प्रियरंजन दासमुंशी अब इस दुनिया में नहीं रहे
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे प्रियरंजन दासमुंशी अब इस दुनिया में नहीं रहे 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया .वह दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के बेहद करीबी थे .अपने सियासी जिंदगी में कई अहम ओहोदे पर रह चुके थे .

सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी का जन्म 13 नवंबर, 1945 को हुआ था, और वह पहली बार साल 1971 में दक्षिणी कोलकाता लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी वर्ष 1985 में पहली बार राजीव गांधी मंत्रिमंडल में मंत्रिपद सौंपा गया था.

ग़ोरमतलब सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी पिछले नौ साल से कोमा में थे.अक्टूबर, 2008 में उन्हें स्ट्रोक और पैरालिसिस हुआ था.उन्हें दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में भर्ती कराया गया था, जहां से बाद में उन्हें अपोलो अस्पताल में ले जाया गया था.पिछले एक महीने से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और आज दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर उनका निधन हो गया निधन के वक़्त उनकी पत्नी और बेटे अस्पताल में मौजूद थे.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी ने प्रियरंजन दासमुंशी के निधन पर शोक जताया .

epmty
epmty
Top