राहुल गांधी की ताजपोशी की तैयारी

राहुल गांधी की ताजपोशी की तैयारी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले राहुल गांधी की ताजपोशी की तैयारी शुरू हो गई है कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने 19 नवंबर के बाद कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाई है.अब 20 नवंबर को सुबह 10.30 बजे कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी,कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने पर मुहर लगेगी.

कांग्रेस के सीनियर लीड़र्स ने कहा कि अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी देने के लिए कांग्रेस कार्य समिति की बैठक की बैठक की जरूरत नहीं है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया ने कांग्रेस से जुड़े फैसले लेने वाली सर्वोच्च संस्था से ही इसकी मंजूरी लेने का फैसला किया है.
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रस्तावित तारीख सोनिया गांधी को दे दी है.कांग्रेस कार्य समिति की मुहर के बाद राहुल गांधी की ताजपोशी का शेड्यूल जारी किया जाएगा.कांग्रेस कार्य समिति तारीख में बदलाव भी कर सकती है.
खबरों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी सिर्फ एक उम्मीदवार होने की इमकान है.चुनाव आयोग द्वारा दी गई मोहलत के तहत पार्टी को 31 दिसंबर तक अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी है. 9 दिसंबर को गुजरात में प्रथम चरण की वोटिंग से पहले यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.




epmty
epmty
Top