नोटबंदी और जीएसटी हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका : राहुल गांधी

नोटबंदी और जीएसटी  हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका : राहुल गांधी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस महासचिवों और राज्यों के प्रभारियों के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अहम बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था पर टॉर्पीडो दागे हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी को देश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका बताते हुए इसकी समानता टॉर्पीडो से की जिससे हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है, पहला टॉर्पीडो नोटबंदी का था, तो दूसरा जीएसटी जो ठीक तरीके से लागू नहीं की गई.

कांग्रेस महासचिवों और राज्यों के प्रभारियों के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक में कहा, नोटबंदी का फैसला बहुत बड़ी मुसीबत है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी देश का दर्द समझने में समर्थ नहीं हैं.

कांग्रेस महासचिवों और राज्यों के प्रभारियों के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि नोटबंदी का आठ नवंबर को एक साल पूरा होने में किस बात का जश्न होगा आठ नवंबर हमारे लिए एक बुरा दिन है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आठ नवंबर को काला धन विरोधी दिवस के रूप में मनाने के सरकार के फैसले पर यह बात कही है.

epmty
epmty
Top