यह जीएसटी नहीं गब्बर सिंह टैक्स है : राहुल गांधी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

गुजरात: गांधीनगर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन में राहुल गांधी ने गुजरात की बीजेपी हकूमत और सेंट्रल की मोदी हकूमत की पालिसी पर जमकर हल्ला बोला कि पिछले 22 सालों में गुजरात की जनता की सरकार नहीं चली है गुजरात में पांच उद्योगपति की सरकार चल रही है और इस लिए गुजरात का समाज सडको पर खड़ा है आन्दोलन कर रहा है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केशकांड पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा गुजरात की आवाज को नहीं ख़रीदा जा सकता ना दबाया जा सकता चाहे पुरे हिंदुस्तान का बजट लगा दो, पूरी दुनिया का पैसा लगा दो,कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ये बयान पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता नरेन्द्र पटेल के भाजपा में शामिल होने के लिये एक करोड़ रुपये की पेशकश किये जाने के दावे के एक दिन बाद ये बयान आया है.

हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के कार्यकर्ता नरेंद्र पटेल ने रविवार की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिये एक करोड़ रुपये की पेशकश की गयी थी.पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के कार्यकर्ता नरेंद्र पटेल ह दावा करने से घंटों पहले वह ऐलान कर चुके थे कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा गुजरात में 30 लाख नौजवान बेरोजगार है मोदी जी पूरे देश को मन की बात कहते हैं आज मैं उनसे गुजरात के मन की बात कहना चाहता हूं गुजरात के नौजवान तालीम रोजगार चाहता हैं.राहुल गांधी ने कहा कि जब आप सेल्फी क्लिक करने के लिए एक बटन दबाते हैं तो हर वक्त एक चीनी नौजवान को रोजगार मिलता है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नेआगे बोलते हुए कहा पिछले साल सरकार ने बड़े उद्योगपतियों के करोड़ों रुपये माफ किए जब किसान कर्जमाफी की बात करता है तो उसका कर्ज माफ नहीं किया जाता नैनो बनाने के लिए 30-35 हजार करोड़ एक कंपनी को दिए, इतने में गुजरात के किसानों का कर्ज माफ हो जाता मगर आपने इनकी आवाज नहीं सुनी.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस की पार्टी सब की पार्टी है,कांग्रेस की सरकार आएगी वह गुजरात की सरकार होगी।वह हर वर्ग की सरकार होगी. देश में हर काम श्रेय मोदी दी खुद लेने लगते हैं लेकिन मैं बताया चाहूंगा कि जनता की शक्ति से ही सारा काम होता है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा नोटबंदी लागू कर मोदी जी ने खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी, उन्हें खुद नहीं समझ आया क्या हुआ।5-6 दिन में ही उसकी खामियां सामने आ गईं।सरकार ने पूरे देश का पैसा जब्त किया.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी पर कहा यह जबरदस्ती लागू किया हुआ टैक्स है यह जीएसटी नहीं गब्बर सिंह टैक्स है


epmty
epmty
Top