कांग्रेस ने जारी की सूची जिले में इन्हें दिये टिकट-यह बाउंसर भी मैदान में

कांग्रेस ने जारी की सूची जिले में इन्हें दिये टिकट-यह बाउंसर भी मैदान में

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मजबूती के साथ उतरने का प्रयास कर रही कांग्रेस पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों की एक नई सूची जारी कर दी गई है, जिसमें मुजफ्फरनगर से घोषित किए गए उम्मीदवारों के नाम भी शामिल है।


बृहस्पतिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ की गई बातचीत के बाद कांग्रेस द्वारा अपने उम्मीदवारों का निर्धारण करते हुए उनके नामों का ऐलान कर दिया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मुकुल वासनिक की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में मुजफ्फरनगर के पार्टी प्रत्याशियों का ऐलान भी किया गया है। कांग्रेस की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से पार्टी के जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। चरथावल विधानसभा सीट से हाल ही में बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अरशद राणा की पत्नी डॉक्टर यासमीन राणा को टिकट दिया गया है। बुढ़ाना विधानसभा सीट पर फिशरमैन कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप कांग्रेस द्वारा टिकट देकर मैदान में उतारे गए हैं। मीरापुर विधानसभा सीट पर मुकाबले को रोमांचक बनाते हुए कांग्रेस ने पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी को अपना उम्मीदवार बनाया है। खतौली विधानसभा सीट पर गौरव भाटी कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारे गए हैं। पुरकाजी सुरक्षित विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री दीपक कुमार को एक बार फिर से अपनी किस्मत आजमाने का मौका दिया गया है। पूर्व मंत्री दीपक कुमार वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के काफी मतदाताओं के वोट समेटने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा सूची में शामिल अन्य उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है..





epmty
epmty
Top