कांग्रेस ने की फोन टेपिंग मामले में गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग

कांग्रेस ने की फोन टेपिंग मामले में गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि फोन टेपिंग का मामला असंवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है, इसलिए उच्चतम न्यायालय की देखरेख में इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए और गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

कांग्रेस ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाइयों ने इस प्रकरण में आज जम्मू, जयपुर, कोलकाता, विजयवाड़ा, पटना, रांची, बेंगलुरु,चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, रायपुर, तिरुवंतपुरम, लखनऊ, देहरादून आदि स्थानों पर प्रदर्शन किया। पार्टी की प्रदेश अध्यक्षों तथा विपक्ष के नेताओं, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों ने राज भवनों का घेराव कर गृहमंत्री मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

पार्टी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का फोन टेपिंग किये जाने के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों, सुरक्षा बलों के वर्तमान और पूर्व प्रमखों, विपक्ष के प्रमख नेताओं, पत्रकारों, वकीलों तथा अन्य कई प्रमुख लोगों के फोन टेप किए जाने की रिपोर्ट है। यह अवैधानिक कार्य है और गृह मंत्री को इस मुद्दे पर देर किए बिना अपना इस्तीफा देना चाहिए।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे देश के लोकतांत्र की बुनियाद पर हमला बताया और कहा कि इसकीसकी समग्रता से जांच होनी चाहिए और जिन लोगों ने यह काम किया है, उनकी पहचान कर उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।

वार्ता

epmty
epmty
Top