गठबंधन प्रत्याशी के स्कूल पर छापा- तलाशी में प्रचार सामग्री बरामद नहीं

गठबंधन प्रत्याशी के स्कूल पर छापा- तलाशी में प्रचार सामग्री बरामद नहीं

कानपुर। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे आलोक मिश्रा के स्कूल पर छापामार कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा चप्पे चप्पे की छानबीन करते हुए गंभीरता से तलाशी ली गई, लेकिन तमाम दौडधूप के बावजूद कहीं से भी पुलिस को कोई भी प्रचार सामग्री बरामद नहीं हुई है। प्रचार सामग्री बरामद नही होने को लेकर पुलिस ने आषंका जताई है कि समय रहते प्रचार सामग्री को मौके से हटा दिया गया है।

बृहस्पतिवार को कानपुर में गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ रहे आलोक मिश्रा के स्कूल पर पुलिस द्वारा आज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छापामार कार्यवाही करते हुए स्कूल के चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई है। पुलिस को इस बात की आशंका थी कि चेकिंग के दौरान एंबुलेंस से ढोई जा रही गठबंधन प्रत्याशी की प्रचार सामग्री अवैध रूप से उनके डीसीएस स्कूल में छुपा कर रखी गई है। तकरीबन 2 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी पुलिस को कोई प्रचार सामग्री स्कूल के भीतर से बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने अब आशंका जताई है कि समय रहते प्रचार सामग्री को स्कूल से हटा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि नवाबगंज थाना पुलिस बुधवार की देर रात मीनावती मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एंबुलेंस में लादकर ले जाई जा रही गठबंधन प्रत्याशी की अवैध प्रचार सामग्री को पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने इस सिलसिले में गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा, एंबुलेंस चालक शिवली निवासी नीरज राजपूत और परिचालक दीपक कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

epmty
epmty
Top