सपा की बैठक में चुनावों को लेकर शुरू हुआ मंथन

सपा की बैठक में चुनावों को लेकर शुरू हुआ मंथन

लखनऊ। राजधानी में समाजवादी पार्टी के पर मुख्यालय बुलाई गई विधान मंडल की बैठक में विभिन्न मुददों को लेकर मंथन शुरू हो गया है। बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे जिलाध्यक्ष अपने-अपने जनपदों का रिर्पोट कार्ड भी पेश करेंगे।

समाजवादी पार्टी के राजधानी स्थित मुख्यालय पर प्रदेश में चल रही विधान परिषद और पंचायत चुनावों की हलचल के बीच बुलाई गई बैठक आरंभ हो गई है। बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और अन्य बडे नेता पहुंच चुके हैं। बताया जाता है कि बैठक में जिलों से पार्टी के जिलाध्यक्ष भी शामिल हुए हैं। यह बैठक लखनऊ के समाजवादी पार्टी के दफ्तर में चल रही है। बताया जा रहा है कि बैठक में आगामी विधान परिषद चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा होनी है। इसके अलावा पार्टी एजेंडे के तहत ग्राउंड लेवल पर किस तरह से काम हो रहा है, बैठक में इसकी भी चर्चा की जाएगी। पार्टी जिलाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश करेंगे।


उधर उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव की चल रही तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी ने अहमद हसन तथा राजेंद्र चौधरी को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अहमद हसन तथा राजेंद्र चौधरी को विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार घोषित किया है।

epmty
epmty
Top