चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने मुज़फ्फरनगर शहर का किया निरीक्षण, कराई सफाई

चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने मुज़फ्फरनगर शहर का किया निरीक्षण, कराई सफाई

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका अध्यक्षा (Chairperson) मुजफ्फरनगर अंजू अग्रवाल द्वारा नगरीय क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सभी वार्डों की सफाई व रिक्त स्थानों पर पौधारोपण करने के निर्देश दिए।

चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने सबसे पहले मोहल्ला गांधी कॉलोनी में जल भराव की समस्या के निराकरण हेतु पचेंडा रोड नाले की जेसीबी मशीन के माध्यम से सफाई कराई गई l उसके बाद रुड़की रोड पर पुलिस चौकी से रामपुरी गेट की ओर निर्मित डिवाइडर पर घास की कटाई वाटिका एवं गैंग कर्मियों के माध्यम से कराई गई और वाटिका सुपरवाइजर को रिक्त स्थानों पर पौधे लगाए जाने के निर्देश दिए l चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने वार्ड संख्या 50 अब्दुल सत्तार एवं वार्ड संख्या 3 पिंकी बाल्मीकि तथा वार्ड संख्या 18 रानी माननीय सभासद के वार्डो में नाला गैंग के सफाई मित्रों के माध्यम से नालों की सफाई कराई गई l


अब्दुल सत्तार सभासद एवं क्षेत्रीय लोगों के द्वारा नालों की तली झाड़ सफाई कराने पर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए l बाद में चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल द्वारा वार्ड संख्या 35 परवेज आलम सभासद के वार्ड में 2 दिन पूर्व चिरागया मदरसा की साइड में रोबोट मशीन के माध्यम से निकली हुई सिल्ट का निस्तारण जेसीबी व डंफर के माध्यम से कराया गया तथा स्काई लिफ्ट मशीन के माध्यम से लाइट ठीक करवाई गई। उनके साथ अब्दुल सत्तार , गयूर अहमद माननीय सभासदगण, राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक, संजय पुंडीर सफाई निरीक्षक, गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष ,एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे l

epmty
epmty
Top