नीति आयोग की स्कूली शिक्षा रैंकिग के मामले में यूपी व उत्तराखण्ड सबसे निचले पायदान पर : मायावती

नीति आयोग की स्कूली शिक्षा रैंकिग के मामले में यूपी व उत्तराखण्ड सबसे निचले पायदान पर : मायावती
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गाँधी जयन्ती पर ट्वीट करते हुए कहा कि नीति आयोग की स्कूली शिक्षा सम्बंधी रैंकिग के मामले में उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड देश में सबसे निचले पायदान पर हैं।

देश व प्रदेश में सर्वाधिक समय तक शासन करने वाली पार्टियाँ खासकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आज गाँधी जयन्ती के दिन क्या जनता को जवाब दे पायेंगी कि ऐसी शर्मनाक जन बदहाली क्यों ?


एक दूसरे ट्वीट में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी कानून 1989 के प्रावधानों को पुनः बहाल करते हुए कल अपने फैसले में दलित समाज की कड़वी जीवन वास्तविकताओं व संघर्षों के सम्बंध में जो तथ्य सत्यापित किए हैं वे खासकर सत्ताधारी बीजेपी व कांग्रेस के 'दलित प्रेम' की पोल खोलते हैं।

epmty
epmty
Top