BJP का सफाया, कांग्रेस ने जीती सभी सीटें, कर्नाटक असम में BJP भारी

BJP का सफाया, कांग्रेस ने जीती सभी सीटें, कर्नाटक असम में BJP भारी

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी का सफाया करते हुए 3 विधानसभा सीटों के अलावा एक लोकसभा सीट भी अपने नाम कर ली है। उपचुनाव में भाजपा का हिमाचल प्रदेश में पूरी तरह सफाया हो गया है। असम में बीजेपी ने 2 सीटें जीत ली हैं। राजस्थान में फिलहाल कांग्रेस ने 1 सीट जीती है और यहां पर बीजेपी उम्मीदवार की जमानत भी जब्त हो गई है। कर्नाटक में बीजेपी ने एक सीट पर दर्ज जीत दर्ज कर ली है जबकि एक अन्य सीट पर कांग्रेस उससे कहीं आगे चल रही है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने 1 सीट जीतने के साथ 3 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।


उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 29 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब आने शुरू हो गए हैं। असम में बीजेपी और बंगाल में टीएमसी ने क्लीन स्वीप करते हुए हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं ने भाजपा को टिकने नहीं दिया है। राजस्थान और हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस को गुड न्यूज़ हासिल हुई है। उपचुनाव में भाजपा ने हासिल करने के मुकाबले खोया अधिक है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट के अलावा जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट समेत अन्य दो सीटों पर जीत का परचम लहराया है। मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह को 8766 वोट से हरा दिया है। हिमाचल प्रदेश में तीनों विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस ने जीत हासिल करते हुए बीजेपी को करारा झटका दिया है। बिहार के तारापुर में जेडीयू से ताज छीनता हुआ दिखाई दे रहा है। हरियाणा में इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला ने ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर लगातार चौथी बार जीत हासिल कर ली है। इसके अलावा राजस्थान में बीजेपी के गढ़ धरियावद में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है। इस सीट पर भाजपा तीसरे नंबर पर रही है। मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा और जोबट विधानसभा सीट पर बीजेपी को बड़ी बढ़त मिल गई है। उधर बीजेपी की सीट रही रैगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने अपनी बढ़त बना ली है। कर्नाटक की सिंदकी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। कर्नाटक की हंगल सीट पर कांग्रेस बीजेपी से आगे चल रही है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने गौशाबा विधानसभा सीट पर जीत हासिल करते हुए दिनहटा, शांतिपुर और खडदह सीट पर अपनी बढ़त बनाई हुई है। उधर चुनाव आयोग ने कहा है कि उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले किसी भी कैंडिडेट को जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी गई है। रिटर्निंग अधिकारी से जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद जीतने वाले कैंडिडेट या उनके प्रतिनिधि के साथ दो से ज्यादा व्यक्ति नहीं जा सकेंगे।



epmty
epmty
Top