चौथे चरण के पंचायत चुनाव में भाजपा,सपा रालोद की प्रतिष्ठा दांव पर

चौथे चरण के पंचायत चुनाव में भाजपा,सपा रालोद की प्रतिष्ठा दांव पर

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग होगी जिसमें भाजपा, सपा रालोद सहित कई नेताओं और राजनीतिक परिवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

भाजपा ने थोक में अपने नेताओं के परिजनों को टिकट दिए हैं। जिला पंचायत में 52 वार्ड हैं जिसके लिये भाजपा ने बाकायदा अपने समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की है। सपा, रालोद, बसपा कांग्रेस ने भी समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की है ।

सपा और रालोद गठबंधन कर चुनाव मैदान में है1 जिस सीट पर सपा का प्रत्याशी नहीं है वहां , सपा रालोद का और जिस सीट पर रालोद का प्रत्याशी नहीं है उस सीट पर रालोद सपा प्रत्याशी का समर्थन कर रहा है1 चुनाव में जिला पंचायत के 3 पूर्व अध्यक्ष अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । तीनों को रोकने के लिए भाजपा ने अपने मजबूत प्रत्याशी उतारे हैं । जिला पंचायत का वार्ड 8 सबसे हाई प्रोफाइल वार्ड बना है । यहां से भाजपा ने संघ के प्रमुख नेता रहे डॉ जितेंद्र तेवतिया की पुत्री डॉक्टर अतुल तेवतिया को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर जीत के लिये भाजपा और और संघ ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।

भाजपा ने वार्ड 10 से एक आईआरएस अधिकारी की पत्नी बबीता दहिया को, वार्ड 16 से छात्र नेता व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे लक्ष्मी राज सिंह की पत्नी अल्पना जादौन को टिकट दिया है ।

जिला पंचायत के अध्यक्ष पद की कुर्सी महिला के लिए आरक्षित है। समझा जाता है कि यदि वार्ड 8 से डॉ अंशुल तेवतिया वार्ड 10 से बबिता दहिया और , वार्ड 16 से लड़ रही अल्पना जादौन जीतने पर भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल रहेंगी। गैर भाजपाई दलों की ओर से वार्ड 12 से चुनाव लड़ रही जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष आशा यादव और वार्ड 15 से चुनाव जीतने पर निशा अमजद अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं । मतदान 29 अप्रैल को और मतगणना 2 मई को होगी।







epmty
epmty
Top