भाजपा का विपक्ष पर पलटवार-जूली जाटव ने थामा BJP का दामन

भाजपा का विपक्ष पर पलटवार-जूली जाटव ने थामा BJP का दामन

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष के साथ चल रही उठापटक की राजनीति को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के पलटवार के तहत जिला पंचायत सदस्य जूली जाटव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर केसरिया झंडा थाम लिया।

बृहस्पतिवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला मंत्री सुषमा पुंडीर, भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल और प्रवीण शर्मा की मौजूदगी में आयोजित किये गये सादे समारोह में हाल ही में पिछले दिनों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई जूली जाटव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। वार्ड 37 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई जूली जाटव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग उनके विपक्ष के साथ जाने की अफवाह फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने इन अफवाहों को विराम देते हुए आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जूली जाटव के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रतिष्ठा की लड़ाई और गहरी हो गई है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से विपक्ष और भाजपा के बीच जिला पंचायत के अध्यक्ष पद को लेकर भारी उठापटक चल रही है। विपक्षी दल जहां निर्दलीय सदस्यों को अपने पाले में खींचने के लिए उन्हें संगठन की सदस्यता ग्रहण करवा रहे हैं।

तो वहीं भाजपा भी निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों को अपने दल में शामिल करते हुए संख्या बल में इजाफा करने की कोशिशों में लगी हुई है। विपक्ष की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की कमान भाकियू मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने थाम रखी है तो भाजपा के पास जिला पंचायत अध्यक्ष पद का भार बरकरार रखने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान डटकर मुकाबले पर खड़े हुए हैं।

epmty
epmty
Top