गठबंधन ने फिर घोषित किए उम्मीदवार-इन्हें यहां से दिया टिकट

गठबंधन ने फिर घोषित किए उम्मीदवार-इन्हें यहां से दिया टिकट

लखनऊ। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव में गठबंधन करते हुए चुनाव लड़ रही राष्ट्रीय लोकदल एवं समाजवादी पार्टी की ओर से आज एक बार फिर से 2 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल की ओर से आज एक बार फिर से गठबंधन के दो उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की गई है। गठबंधन की ओर से जारी की गई सूची में राष्ट्रीय लोकदल के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी जनपद मेरठ की सिवाल खास विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवार पूर्व विधायक गुलाम मौहम्मद को राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव मैदान में उतार दिया गया है। इसी तरह जनपद मेरठ की कैंट विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह की पुत्री मनीषा अहलावत राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारी गई है। उधर सिवाल खास सीट पर जाट उम्मीदवार के बजाय मुस्लिम उम्मीदवार को उतारे जाने पर इलाके में विरोध शुरू हो गया है। राष्ट्रीय लोकदल के खाते की सीट पर समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार उतारे जाने पर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं की ओर से हंगामा किए जाने की जानकारी मिल रही है। इसी तरह की स्थिति जनपद मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट को लेकर उत्पन्न हो रही है, जहां समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप के पुत्र सौरभ स्वरूप बंटी को राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा गया है। ब्राह्मण समाज के लोगों की ओर से सौरभ स्वरूप बंटी का जमकर विरोध किया जा रहा है और आए दिन उनके पुतले फूंके जा रहे हैं।



epmty
epmty
Top