अखिलेश का बडा ऐलान - किसान आंदोलन के शहीदों को देगें 25 लाख

अखिलेश का बडा ऐलान - किसान आंदोलन के शहीदों को देगें 25 लाख

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो 'अन्य' के जीवन के लिए 'अन्न' उगाता है। अभी तक किसान आंदोलन के तहत 750 किसान शहीद हो चुके हैं।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की 'किसान शहादत सम्मान राशि' दी जाएगी। नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कर दी गई है। लखीमपुर हिंसा मामले को भी लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग भी पंचायत में किसान नेताओं की ओर से जोर शोर के साथ उठाई गई है। 3 कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के अलावा किसानों के कई अन्य मुद्दे भी हैं, जिनका समाधान किए जाने की जरूरत है।



epmty
epmty
Top