जनपद की सभी 6 सीटों पर आम आदमी पार्टी उतारेगी उम्मीदवार

जनपद की सभी 6 सीटों पर आम आदमी पार्टी उतारेगी उम्मीदवार

मुजफ्फरनगर। सरकार में आने पर प्रदेशवासियों को 300 यूनिट फ्री बिजली तथा किसानों को खेती-बाड़ी के लिए मुफ्त बिजली आपूर्ति का ऐलान करने वाली आम आदमी पार्टी जनपद की सभी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। इलाके में पकड़ रखने और पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वाले कार्यकर्ताओं को ही चुनाव मैदान में उतारकर जनता के बीच जाने का मौका दिया जाएगा।

सोमवार को आम आदमी पार्टी की जिला प्रवक्ता सत्येंद्र मान के नवीन मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर बैठक आयोजित की गई। जिला प्रवक्ता सत्येंद्र मान की अध्यक्षता और डॉक्टर मुसर्रत नबी के संचालन में आयोजित की गई बैठक में आगामी वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जनपद मुजफ्फरनगर की सभी 10 विधानसभा सीटों पर पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के नामों की सूची बनाई गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने कहा की पार्टी बनाई गई सूची में ऐसे उम्मीदवारों का चयन करेगी, जिनकी क्षेत्र के मतदाताओं पर अच्छी पकड़ हो और वह पार्टी के प्रति समर्पण की भावना रखते हो। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी जनपद की सभी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारते मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी। उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सभी प्रदेशवासियों को 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी दी है, उसके बाद से उत्तर प्रदेश की जनता में खुशी की लहर है। क्योंकि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश की जनता बिजली के महंगे दामों से दुखी है। इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार चाहती है कि उत्तर प्रदेश के लोगों को भी दिल्ली की तरह मुफ्त बिजली मिले। उन्होंने बताया की पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल्ली मॉडल उत्तर प्रदेश में भी राजधानी की तरह धूम मचाएगा।

जिला प्रवक्ता सत्येंद्र मान ने दिल्ली सरकार के शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण एवं परिवहन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कार्यकारिणी से दिल्ली सरकार के जनता के हितों में किए गए कामों को यूपी के गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर डॉ देवेंद्र मलिक फुगाना ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर तसव्वुर हुसैन, अजय चौधरी, वसी खैरी, प्रमोद शर्मा, खतौली विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप तोमर, बिलाल राणा, अशोक बालियान, सुशील अहलावत, नितिन बालियान, शाहनवाज, नईम, शिवा जाटव, केसर अली एडवोकेट, ठाकुर सुबोध, सुलेमान तावली और पंकज गोयल आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।



epmty
epmty
Top