रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी कोरोना पाॅजिटिव

रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी कोरोना पाॅजिटिव
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

जयंत चौधरी ने रविवार को ट्विट कर स्वयं यह जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा, "परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव है। डॉक्टरों की सलाह पर सभी जरूरी दिशानिर्देशों का पालन कर रहा हूं। फिलहाल मैं ठीक हूं। मेरी उन सभी से अपील है कि हाल के दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच अवश्य करवा लें।"

जयंत चौधरी हाथरस कांड के बाद पीड़िता के परिवार से मिलने भी गए थे और वहां पुलिस के साथ हुई झड़प.के विरोध में मुजफ्फरनगर और मथुरा में महापंचायत की गई थी। इनमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top