शामली से पटना गए युवक ने किया फेसबुक लाइव सुसाइड

शामली से पटना गए युवक ने किया फेसबुक लाइव सुसाइड





शामली। जनपद के कादरगढ से पटना गए एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आते हुए आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फांसी पर झूल रहे युवक के शव को नीचे उतारा। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है।




दरअसल बिहार के पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के काली स्थान बाल लीला गुरुद्वारे के समीप शामली के रहने वाले परमजीत सिंह नामक युवक ने फेसबुक पर लाइव आते हुए आत्महत्या करने का खौफनाक कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि लाइव आने से पहले युवक ने अपना एक वीडियो भी बनाया था। परमजीत नामक युवक रविवार की सवेरे पटना पहुंचा था। सबसे पहले वह पटना साहिब गया और तकरीबन 11.00 बजे एनआरआई डेरे में पहुंचकर उसने एक कमरा लिया। प्रबंधन की ओर से युवक को कमरा नंबर 107 आवंटित किया गया था। बताया जा रहा है कि कमरे के भीतर जाने के कुछ देर बाद ही युवक मोबाईल के माध्यम से फेसबुक पर लाइव आया और उसने अपनी बातें कहनी शुरू कर दी। वीडियो से लग रहा है कि परमजीत किसी लड़की से प्यार करता था। अचानक से उस लड़की ने परमजीत के साथ बातें करना बंद कर दिया था। इसके बाद से वह परेशान चल रहा था। आत्महत्या करने से पहले परमजीत ने लड़की से कहा है कि हमेशा खुश रहना और अपना घर बसा लेना। इसके अलावा उसने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा है कि भाइयों किसी से प्यार मत करना क्योकि इसमें धोखे के अलावा कुछ नहीं मिलता। एनआरआई डेरा गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था के कर्मचारी ने बताया है कि रविवार को दिन में तकरीबन 11रू00 बजे आए परमजीत सिंह ने अपना पता उत्तर प्रदेश के कदरगढ़ निवासी बताया। उसने पंजिका रजिस्टर में अपना आवासीय स्थान शामली दर्ज किया है। वह सोमवार को जाने की बात कह रहा था जो पंजिका में भी दर्ज है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरा नंबर 107 को खुलवाया। जहां पंखे में बने फांसी के फंदे से उसका शव लटक रहा था। इस दौरान कमरे का एसी भी चल रहा था। दूसरी तरफ एक कुर्सी पर युवक का काले काले रंग का बैग रखा हुआ था। पीछे पड़े बेड पर तकिए के पास युवक का पर्स, चाबी रिंग तथा चश्मा रखा हुआ था। दूसरे बेड के तकिए पर मोबाइल धरा हुआ था। जिसके माध्यम से युवक ने अपना फेसबुक सुसाइड लाइव किया। मोबाइल पर लगातार अलग-अलग नंबरों से कॉल आ रही थी। अब पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।

epmty
epmty
Top