बैंक का खजांची बना पहलवान-रुपए देना छोड़ बुजुर्ग से भिड़ने आया बाहर

बैंक का खजांची बना पहलवान-रुपए देना छोड़ बुजुर्ग से भिड़ने आया बाहर

शामली। उपभोक्ताओं के साथ बैंक कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार और बदतमीजी किए जाने के मामले आम हो चुके हैं। लेकिन घर में शादी होने के चलते रुपए दिए जाने की बात कह रहे बुजुर्ग से साथ दो-दो हाथ करने के लिए बैंक का कैशियर अपना काम धंधा छोड़कर केबिन से बाहर पहलवान की तरह निकल आया। लोगों ने बीच-बचाव कराते हुए मामले को शांत किया। सोशल मीडिया पर मामले के वायरल होने के बाद बैंक अधिकारियों ने मामले की जांच कर आरोपी बैंक के शेयर के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की बात कही है।

दरअसल जनपद शामली के थानाभवन में स्थित पंजाब नेशनल बैंक जो पहले ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के नाम से जाना जाता था के खजांची राकेश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें थानाभवन क्षेत्र के गांव मुल्लापुर निवासी कदम बैंक की शाखा में अपने खाते से अपने बेटे राजीव के साथ पैसे निकालने पहुंचा। आरोप है कि पिछले कई दिनों से बुजुर्ग व्यक्ति को बैंक कैशयर कभी बैंक में प्रिंटर काम ना करने व कभी सर्वर ना चलने का बहाना बनाकर पैसे देने में आनाकानी कर रहा था। जिसके बाद बुजुर्ग के बेटे ने कैशयर को घर में शादी होने की बात कहकर पैसे देने की बात कही। उसके बाद एकदम से बैंक कैशयर आग बबूला हो गया और अपने कैश काउंटर को छोड़कर उपभोक्ताओं से लड़ने के लिए बाहर आ गया। वीडियो में बैंक कैशयर बुजुर्ग व्यक्ति से दुर्व्यवहार करता दिखाई दे रहा है।


वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बैंक कैशयर किस प्रकार से बैंक के उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार कर रहा है। कैशयर ने वीडियो में यह तक कह दिया कि तुम कुछ भी नहीं हो तुम कोई गवर्नर नहीं हो। इस नोकझोंक के चलते बैंक के अन्य कर्मचारियों ने उपभोक्ता को पुलिस की धमकी भी दे डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझा-बुझाकर शांत किया। इस वीडियो को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बैंक के कर्मचारी द्वारा अभद्रता चर्चा का विषय बनी है। सूत्रों की अगर मानें तो पूर्व मैनेजर के द्वारा बैंक में खाता धारकों के खातों से बिना खाताधारकों की अनुमति के लाखों रुपए फर्जीवाड़े से निकाले गए हैं। जिसके चलते बैंक के उच्च अधिकारियों ने पूर्व मैनेजर का तबादला कर दिया।



epmty
epmty
Top