टीकाकरण टीम की महिलाओं पर हमला-छेड़छाड़ के विरोध में कपड़े भी फाड़े

टीकाकरण टीम की महिलाओं पर हमला-छेड़छाड़ के विरोध में कपड़े भी फाड़े

शामली। गांव में टीकाकरण करने के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की महिला टीम के सदस्यों के साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध किए जाने पर दबंगों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। इस दौरान महिलाओं के साथ मारपीट की गई और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। पीड़ित महिलाओं ने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। बाद में सीएचसी पहुंचकर महिला टीम ने हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।


जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव हरियागढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण के लिए कुछ महिलाओं की तैनाती की गई है। शनिवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम की महिलाएं गांव में टीकाकरण करने के लिए गई तो दबंगों द्वारा उनके साथ छेड़छाड़ की गई। स्वास्थ्य विभाग की महिला टीम ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट कर डाली। आरोप है कि इस दौरान महिला टीम के सदस्यों के कपड़े भी खींचकर फाडे गए। दबंगों के हाथों अपनी इज्जत तार-तार होते देख महिलाओं ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद कांधला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और सीएससी प्रभारी को मामले की शिकायत की। पीड़ित महिलाओं ने हमला करने वाले दबंगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

epmty
epmty
Top